साजिश (अ थ्रिलर स्टोरी) एपिसोड 12
दीपक और राहुल एक साथ बैठे हुए थे, दीपक ने फोन एक तरफ रख दिया और राहुल की तरफ देखते हुए बोला - "तो कहां थे हम"
"यही तो थे।" राहुल बोला।
"अरे नही, मेरा मतलब तुम कुछ पूछ रहे थे ना?" दीपक ने कहा।
"अरे हां! पूछ तो रहा था लेकिन अब सवाल बदल चुका है, पहले ये जानने को उतावला था कि आखिर तुम्हे कातिल बनाने में सबसे बड़ा हाथ किसका था? अनुराग को कब? कैसे? और क्यों मारा? लेकिन अब वो सब सवाल छोड़ दो, ये बताओ कि तुम मुझे ये सब बातें क्यो बता रहे हो? पाने सारे राज मेरे सामने क्यो खोल रहे हो? "
दीपक मुस्कराते हुए बोला- "ये समझ लो कि तुम्हे राहुल से दीपक बनाया जा रहा है, अगर मेरे कारण तुम्हे गोली खानी पड़ रही है तो इसका मतलब मेरा हर दुश्मन तुम्हारा दुश्मन और मेरा हर दोस्त तुम्हारा दोस्त होगा? कल सुबह विक्की पुलिस की टुकड़ी लेकर रोशनी के बंगले में आएगा और फिर उसके ऑफिस , सिर्फ दीपक को ढूंढने के लिए, और शायद वो विजय और अमन के अड्डे में बहु जा सकते है जहां डॉक्टर साहब को उन्होंने किडनैप किया था। इसी बीच मैं कंधे मे पट्टी बांधकर हॉस्पिटल के किसी कोने में बेहोश पड़ा मिलूंगा, और एक बार फिर राहुल की न्यूज हर चेनल में होगी, लेकिन वो डुब्लिकेट डॉक्टर एक रहस्य रहेगा, हर कोई ये ही समझेगा की हमशक्ल है लेकिन डॉक्टर का, क्योकि डॉक्टर ने पुलिस को एक नयी कहानी सुनाई होगी। और अमन और विजय को भी यही लगता है कि वो डॉक्टर जिसने दीपक उर्फ राहुल को गायब किया है वो नकली डॉक्टर था, जबकि वो डॉक्टर असली ही था, वरुण……. वरुण सिर्फ एक डॉक्टर नही है, वो मेरा सच्चा यार भी है, और रोशनी के साथ जो बर्ताव अनुराग ने किया था उसका दुख मेरे जितना ही डॉक्टर वरुण को भी है। वो मेरा जितना हो सकेगा उतना साथ देगा"
"इसका मतलब तो ये हुआ कि विक्की, अमन और विजय हमारे दुश्मन है और वरुण हमारा दोस्त" राहुल ने सवाल किया।
"हाँ….लेकिन तुम भी तो जानते हो डॉक्टर वरुण कितना हेल्प करता है, उस दिन डॉक्टर वरुण में तुम्हे किस तरह खुद को खतरे में डालकर गायब किया" दीपक ने कहा।
"हां…. मुझे तब समझ नही आया कि मेरे साथ क्या ही रहा है। मैं icu रूम में बेवजह पड़ा था, वो गोली तो मेरे कंधे में घाव कर निकल चुकी थी, लेकिन फिर भी वरुण ने मुझसे कहा……🤔🤔🤔🤔
"दीपक…. तुम्हे घबराने की जरूरत नही है, तुम बस दो घंटे के लिए कोमा में जाओगे" डॉक्टर वरुण बोला।
"राहुल…… राहुल नाम है मेरा…. और मैं बिल्कुल ठीक हूँ , मैं क्यो कोमा में……" मैं कुछ कहने वाला था कि तेज आहट के साथ जूतों की आवाज करते हुए कोई रूम की तरफ आता प्रतीत हुआ, डॉक्टर ने झट से मेरे मुंह पर उँगली रखी और कहा - "बेहोशी की एक्टिंग कर लो,क्योकि तुम्हारे होश में आते ही तुमजे मार देंगे ये लोग, प्लीज…. "
इतना कहकर डॉक्टर ने ऑक्सीजन मास्क मेरे मुंह मे लगा दिया
Fiza Tanvi
27-Aug-2021 11:54 PM
बेहतरीन
Reply